Feed aggregator

ISRO ने फिर किया कमाल, दूसरी बार उपग्रहों की डॉकिंग में मिली सफलता

Dainik Jagran - National - April 22, 2025 - 2:00am

पीटीआई, बेंगलुरु। इसरो ने उपग्रहों की दूसरी बार डॉकिंग कर फिर कमाल किया है। जहां दुनिया के अधिकतर देश एक बार भी डॉकिंग करने में सफल नहीं हो सके। वहीं, भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने स्पैडेक्स मिशन के तहत दूसरी बार डॉकिंग का प्रदर्शन कर साबित किया कि इस तकनीक में भारत को विशेषज्ञता हासिल हो गई है।

इसरो को मिली बड़ी कामयाबी

यह डॉकिंग तकनीक स्वदेशी रूप से विकसित की गई है और इसे भारतीय डॉकिंग सिस्टम नाम दिया गया है। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को इस उपलब्धि के लिए इसरो को बधाई दी। भारत ने इससे पहले 16 जनवरी को दो उपग्रह चेजर और टारगेट को जोड़कर पहली बार डॉकिंग प्रक्रिया पूरी की थी औ यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया। भारत से पहले केवल अमेरिका, रूस और चीन ने डॉकिंग क्षमता प्रदर्शित की थी।

13 मार्च को अनडॉकिंग को प्रक्रिया रही सफल 
  • भारत ने 13 मार्च को इसरो ने अनडॉकिंग को प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक पूरी की थी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपग्रहों की दूसरी डॉकिंग सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।
  • उन्होंने याद दिलाया कि पीएसएलवी-सी60/ स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (स्पैडेक्स) मिशन 30 दिसंबर, 2024 को लांच किया गया था। इसके बाद उपग्रहों को डॉक और अनडॉक किया गया था। अगले दो सप्ताह में और प्रयोग करने की योजना है।
  • दो उपग्रहों या अंतरिक्षयानों के एक दूसरे से जुड़ने को डॉकिंग और अंतरिक्ष में जुड़े दो अंतरिक्षयानों के अलग होने को अनडॉकिंग कहते हैं। अंतरिक्ष में देश के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को अपने बलबूते हासिल करने के लिए डॉकिंग क्षमता बेहद जरूरी है। इन लक्ष्यों में चंद्रमा से नमूने लाना, भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (बीएसएस) का निर्माण शामिल है।

यह भी पढ़ें: विदेश में बढ़ रही भारतीय कृषि और खाद्य पदार्थों की मांग, निर्यात में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी; देखें आंकड़े

यह भी पढ़ें: Pulses Prices: दालों की कीमतों में तेजी से गिरावट, किसान परेशान; जानिए क्या है मामला

Categories: Hindi News, National News

इंस्टाग्राम ने Teenagers की सुरक्षा के लिए AI आधारित फीचर्स लॉन्च किए, स्लीप मोड जैसे नए फीचर्स भी जोड़े गए

Dainik Jagran - National - April 22, 2025 - 12:57am

एपी, वॉशिंगटन। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम ने किशोर उम्र के बच्चों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नए कदमों की घोषणा की है। वह एआइ के उपयोग से बच्चों की उम्र पर नजर रखेगा।

इसकी मूल कंपनी मेटा ने सोमवार को बताया कि इंस्टाग्राम एआइ का उपयोग करके यह पता लगाएगा कि किशोर अपनी उम्र के बारे में सही जानकारी दे रहे हैं या नहीं।

संदेहास्पद अकाउंट पर कड़ी निगरानी

इस बात की भी निगरानी की जाएगी कि किशोर किस तरह के कंटेट देख रहे हैं। मेटा के बयान के अनुसार, कंपनी पिछले कुछ समय से एआइ का उपयोग लोगों की उम्र का पता लगाने के लिए कर रही है। लेकिन अब यह फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म उन अकाउंट पर भी एआइ की मदद से विशेष नजर रखेगा, जिनके बारे में संदेह है कि वे किशोरों के हैं, लेकिन साइन-अप के समय जन्मतिथि गलत दर्ज की गई है।

अगर एआइ को यह लगेगा कि कोई यूजर अपनी उम्र गलत बता रहा है तो उसका अकाउंट अपने आप टीन अकाउंट में बदल जाएगा। वयस्कों की तुलना में ऐसे अकाउंट पर ज्यादा प्रतिबंध होते हैं।

संवेदनशील कंटेंट पर नियंत्रण और स्लीप मोड की सुविधा

इसके अलावा संवदेनशील सामग्री जैसे मारपीट के वीडियो या कास्मेटिक प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने वाले पोस्ट को सीमित किया जाएगा। अगर कोई किशोर 60 मिनट से अधिक समय इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहता है तो उसे नोटिफिकेशन मिलेगा। यही नहीं, रात दस बजे से सुबह सात बजे तक स्लीप मोड रहेगा।

यह भी पढ़ें: 'राक्षस को मार दिया', चेहरे पर फेंकी लाल मिर्ची और...; पति की हत्या कर पूर्व DGP की पत्नी ने किसे भेजा था मैसेज?

Categories: Hindi News, National News

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... टैरिफ वॉर के बीच जेडी वेंस और PM मोदी के बीच किन मुद्दों पर हुई बात?

Dainik Jagran - National - April 22, 2025 - 12:03am

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने दोनों देशों के बीच होने वाले द्विपक्षीय कारोबारी समझौते (बीटीए) में हुई अहम प्रगति का स्वागत किया है। मोदी और वेंस की सोमवार शाम नई दिल्ली में मुलाकात हुई।

इस बैठक में ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक प्रौद्योगिकी और दूसरे क्षेत्रों में चल रहे सहयोग पर भी महत्वपूर्ण बातचीत हुई। वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा बाला चिलीकुरी वेंस और तीन बच्चों के साथ सोमवार सुबह ही चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। उनकी यात्रा का एक बड़ा हिस्सा व्यक्तिगत रखा गया है। मंगलवार को वेंस जयपुर में होंगे।

वेंस साथ भारतीय प्रधानमंत्री की मुलाकात के बाद सरकार की तरफ से जारी बयान में बताया गया है, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी, बच्चों और अमेरिकी प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की।

Pleased to welcome US @VP @JDVance and his family in New Delhi. We reviewed the fast-paced progress following my visit to the US and meeting with President Trump. We are committed to mutually beneficial cooperation, including in trade, technology, defence, energy and… pic.twitter.com/LRNmodIZLB

— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2025

द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े कई क्षेत्रों में हो रही प्रगति की समीक्षा हुई

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पिछली अमेरिका यात्रा और उस दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई महत्वपूर्ण मुलाकात को याद किया। इस बैठक में भारत और अमेरिका के बीच करीबी संबंधों को मजबूत करने और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (मागा) और विकसित भारत-2047 के रोडमैप में सामंजस्य स्थापित करने पर बात हुई थी। मोदी और वेंस ने द्विपक्षीय सहयोग से जुड़े कई क्षेत्रों में हो रही प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने भारत व अमेरिका के बीच होने वाले बीटीए में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया है।

''दैनिक जागरण' ने सबसे पहले रविवार को यह खबर प्रकाशित की थी कि भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी समझौते पर इस हफ्ते तीन स्तरों पर बात होगी। मोदी और वेंस के बीच बैठक इसका पहला चरण है। दूसरे एवं तीसरे चरण की वार्ता के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका पहुंच चुकी हैं, जबकि वाणिज्य मंत्रालय के विशेष अधिकारी वा¨शगटन जा रहे हैं। भारत और अमेरिका के बीच सबसे अहम मुद्दा अभी कारोबार से जुड़ा हुआ ही है।

अमेरिका ने भारत पर लगाया 26 प्रतिशत टैरिफ

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के हर देश पर पारस्परिक शुल्क लगाने की नीति का एलान किया हुआ है। इसके तहत भारत से आयातित उत्पादों पर भी टैक्स की दर 26 प्रतिशत करने की घोषणा अमेरिका सरकार ने की हुई है। वैसे अभी यह फैसला 90 दिनों के लिए टाल दिया गया है, जबकि चीन के साथ अमेरिका का ट्रेड वार शुरू हो चुका है।

भारत उन गिने-चुने देशों में है जिसके साथ अमेरिका कारोबारी समझौता करने के लिए बात कर रहा है। हाल में खबर सामने आई थी कि भारत, जापान व दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका सबसे पहले कारोबारी समझौते को अंतिम रूप देना चाहता है। फरवरी, 2025 में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच सहमति बनी थी कि इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर तक दोनों देशों के बीच कारोबारी समझौता हो जाएगा।

सरकार ने यह भी बताया कि मोदी और वेंस के बीच क्षेत्रीय, वैश्विक मुद्दों व परस्पर हितों वाले दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। दोनों का कहना है कि वार्ता और कूटनीति से ही मौजूदा वैश्विक समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने वेंस के जरिये राष्ट्रपति ट्रंप के लिए अपनी शुभेच्छा दी हैं और कहा है कि वह उनके इस वर्ष भारत आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंजेडी वेंस फैमिली का PM हाउस में हुआ जोरदार स्वागत, तीनों बच्चों के साथ दिखी प्रधानमंत्री की जबरदस्त केमेस्ट्री

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar