Feed aggregator
Dino Morea Admits Breakup With Bipasha Basu Was 'Very Tough': 'We Tried To Fix It, I Moved On' - News18
- Dino Morea Admits Breakup With Bipasha Basu Was 'Very Tough': 'We Tried To Fix It, I Moved On' News18
- Dino Morea On Breakup With Bipasha Basu During Raaz Shoot: "She Found It Very Tough" NDTV Movies
- Dino Morea reveals he initiated breakup with Bipasha Basu during Raaz: ‘It was very tough to see her upse TOI Etimes
- Dino Morea on breaking up with Bipasha Basu during Raaz: She found it very tough India Today
Bihar Politics: 'राजनीति करने की क्या जरूरत है?', दरभंगा मेयर के बयान पर शशि थरूर ने दी नसीहत
एएनआई, पटना। Bihar News: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बुधवार को दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के होली और रमजान पर दिए गए बयान पर जोरदार निशाना साधा है। शशि थरूर ने जोर देकर कहा कि अगर समुदाय अपने-अपने त्योहार जैसे होली और रमजान को बिना मुद्दे का राजनीतिकरण किए एक साथ मना सकें तो यह एक बेहतरीन उदाहरण होगा।
मीडिया से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि यह एक अच्छा उदाहरण होगा अगर एक समुदाय होली और दूसरा समुदाय रमजान एक साथ मनाए। इस मामले में राजनीति करने की क्या जरूरत है?
दरभंगा की मेयर ने होली पर 2 घंटे ब्रेक लगाने की अपील की थीबता दें कि दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने शहरवासियों से कहा था कि जुमा का समय नहीं बदला जा सकता है। इसलिए होली पर 2 घंटे का ब्रेक लगाइए। हालांकि, भारी बवाल के बाद मेयर ने इस मामले में खेद व्यक्त कर दिया है।
मेयर ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंचा है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं। कहा कि मुझे कोई बंगलादेशी कर रह है, तो कोई देशद्रोही।
मेरे बारे में जांच करा लीजिए, अगर कोई पुख्ता सबूत मिलता है, ताे जो सख्त कार्रवाई हो सकती वह मेरे ऊपर करवा लीजिए। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा अथवा कोई पार्टी अगर हमलावार है, तो उसे तो हम नहीं रोक सकते हैं। उसे जो सोचना है सोचे।
मेरी मंशा सिर्फ इतनी थी की दरभंगा शहर में शांति पूर्वक पर्व हो, इसी संदर्भ में मैं बोली थी। अगर इससे किसी के आस्था को ठेस पहुंचा है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं। मेरी मंशा कुछ और थी, इसे दूसरा रूप दे दिया गया। मेरे मुंह से निकल गया। ऐसा बयान मुझे नहीं देना चाहिए।
अन्य नेताओं के बयान आए सामनेइस मामले पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने दरभंगा मेयर के बयान की निंदा करते हुए कहा, होली सदियों से मनाई जाती रही है और इस पर प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं है। वर्मा ने एएनआई से कहा , होली का त्योहार सदियों से चला आ रहा है। इस पर प्रतिबंध लगाना अच्छी बात नहीं है।
यह एकता का त्योहार है और गिले-शिकवे दूर करने का त्योहार है। इसमें सभी को सहयोग करना चाहिए। लेकिन फिर भी अगर कोई इसमें खलल डालने की कोशिश करता है तो कानून अपनी कार्रवाई करेगा।
भाजपा सांसद डॉ.अशोक कुमार यादव ने दरभंगा मेयर के बयान की निंदा करते हुए उनसे इसे वापस लेने का आग्रह किया। यादव ने कहा कि होली साल में एक बार आती है। यह हिंदुओं का बहुत बड़ा त्योहार है। इस तरह की अभिव्यक्ति सांप्रदायिकता से प्रेरित है।
यह उनके जैसे प्रतिष्ठित नागरिक को शोभा नहीं देता। उन्हें होली के उत्सव में सहयोग करना चाहिए। मैं उनके बयान की निंदा करता हूं और उनसे इसे वापस लेने का आग्रह करता हूं।
ये भी पढ़ें
"ICC Showed The Mirror, Pakistan Doesn't Deserve To Be At Champions Trophy Presentation": Fresh Shot.. - NDTV Sports
- "ICC Showed The Mirror, Pakistan Doesn't Deserve To Be At Champions Trophy Presentation": Fresh Shot.. NDTV Sports
- Amid Pakistan-ICC battle over Champions Trophy presentation, global body sends 'thank you' note to PCB Firstpost
- 'Mohsin Naqvi has his own airplane...': Ex-PAK star condemns PCB chief for not going to Champions Trophy final Hindustan Times
- 'Minnow Teams Showed Us The Mirror': Ex-Wicketkeeper Says Pakistan 'Didn't Deserve' To Be On CT 2025 Stage News18
- ‘We are not able to defeat D teams who come to our country playing with our full teams’: Kamran Akmal slams Pakistan cricket unit The Indian Express
Stocks to buy: Swiggy, RVNL and TVS Motor on investors' radar
Bihar Weather Today: होली खेलने वालों के लिए जरूरी खबर, जश्न के बीच सताएगी गर्मी और तेज हवाएं करेंगी परेशान
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में पछुआ के कारण आसमान साफ होने के साथ तापमान में क्रमिक वृद्धि जारी है। होली पर प्रदेश का तापमान 35 पार रहने के साथ कुछ स्थानों पर झोंके के साथ 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। पटना समेत आसपास इलाकों में 15-16 मार्च को मौसम साफ रहने के साथ कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।
35 डिग्री के पार पहुंचेगा पारामौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 13-15 मार्च के दौरान अधिसंख्य भागों का अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस के बीच व न्यूनतम तापमान 18-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बीते वर्ष भी 13-15 मार्च के आसपास पटना का अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस रहा था।
15-25 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी हवाहोली के मौके पर इस बार उत्तर मध्य व उत्तर पूर्व भागों में सतही हवा की गति 8-10 किमी प्रतिघंटा व झोंके के साथ 15-25 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है।
जबकि पटना समेत दक्षिण व उत्तर पश्चिम भाग में सतही हवा की गति 10-12 किमी प्रतिघंटा व झोंके के साथ 15-30 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है।
राजधानी सहित 25 शहरों के तापमान में हुआ इजाफाबुधवार को पटना सहित आसपास इलाकों का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहा। पटना सहित 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि 15.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
खगड़िया में 36 डिग्री के पार पहुंचा पाराराजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से 2.4 डिग्री वृद्धि के साथ बुधवार को 34.0 डिग्री सेल्सियस जबकि 36.2 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। फारबिसगंज व किशनगंज को छोड़ कर पटना सहित अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना रहा।
प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि शहरवृद्धि (डिग्री सेल्सियस में)
तापमान (डिग्री सेल्सियस में) मोतिहारी 3.5 34.0 शेखपुरा 2.2 33.8 बांका 4.6 35.5 जमुई 3.2 34.0 नालंदा 2.8 33.4 गया 2.8 35.2 डेहरी 1.9 34.9 भोजपुर 2.0 33.9 सासाराम 1.7 33.8 गोपालगंज 1.3 33.1 प्रमुख शहरों का तापमान शहर
अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 34.0 20.3 गया 35.2 18.0 भागलपुर 33.8 18.7 मुजफ्फरपुर 32.4 19.9
ये भी पढ़ें
Weather: आज से मौसम लेगा करवट, हिमाचल-कश्मीर में हिमपात का दौर जारी; तीन दिन हल्की वर्षा के आसार
Blood rain in Iran soaks beach, turns sea bright red; what is it? Social media says ‘God is mad’ | Watch viral video - Mint
- Blood rain in Iran soaks beach, turns sea bright red; what is it? Social media says ‘God is mad’ | Watch viral video Mint
- Viral Video Of 'Blood Rain' In Iran Stuns Locals, Scientists | Watch News18
- Viral: Iran's Mysterious Red Beach Where Rain Transforms The Shoreline Blood-Red NDTV
- Video: Red rainwater flows down Iranian mountain CNN
- Is It Blood Or Beauty? Iran’s Hormuz Island Beach Turns Red After Heavy Rain – Watch Viral Video Oneindia
Bihar News: बिहार में 2428 वाहन ड्राइवरों का DL निलंबित, 101 का किया कैंसिल; इस वजह से हुआ एक्शन
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार में बार-बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए राज्य के 2,428 वाहन ड्राइवरों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया है, जबकि 101 का लाइसेंस रद किया गया है। पिछले साल अप्रैल से अब तक पुलिस एवं यातायात पुलिस की सिफारिशों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे रैश ड्राइविंग (गलत तरीके से वाहन चलाना), ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग तथा बार-बार यातायात नियमों के उल्लंघन किये जाने पर संबंधित वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित या रद करने की कार्रवाई की जा रही है।
भविष्य में भी यातायात नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके लाइसेंस स्थायी रूप से रद किए जा सकते हैं।
पुलिस ने की सर्वाधिक अनुशंसाराज्य में पुलिस की ओर से 1592 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित और 61 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की गई थी, जिसमें 1586 वाहन चालकों का विभिन्न जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है।
वहीं 61 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद करने की करने की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा 842 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित एवं 40 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद करने की कार्रवाई की गई है।
इन नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई- ओवरस्पीड
- रेड लाइट उल्लंघन
- गलत तरीके से वाहन चलाना
- ओवरलोडिंग
- बिना हेलमेट/सीट बेल्ट के वाहन चलाना
- गलत दिशा में वाहन चलाना
- आवश्यक दस्तावेज इकट्ठा करें
- आयु प्रमाण पत्र: जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, या पासपोर्ट।
- निवास प्रमाण पत्र: मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, या बिजली बिल।
- फोटो: 2-3 पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- मेडिकल सर्टिफिकेट: फॉर्म 1ए में चिकित्सक के हस्ताक्षर के साथ।
- ऑनलाइन आवेदन: अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
- ऑफलाइन आवेदन: निकटतम आरटीओ कार्यालय में जाकर लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें।
- लर्निंग लाइसेंस की फीस: आवश्यक फीस का भुगतान करें।
परीक्षा की तिथि: लर्निंग लाइसेंस की परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी प्राप्त करें।
परीक्षा में उत्तीर्ण हों: यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर दें।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें- आवेदन पत्र भरें: फॉर्म 4 में आवश्यक जानकारी भरें।
- आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें: लर्निंग लाइसेंस, आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, और मेडिकल सर्टिफिकेट संलग्न करें।
- फीस का भुगतान करें: ड्राइविंग लाइसेंस की फीस का भुगतान करें।
- परीक्षा की तिथि: ड्राइविंग लाइसेंस की परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी प्राप्त करें।
- वाहन चलाकर परीक्षा दें: अपने वाहन को सुरक्षित और सावधानी से चलाकर परीक्षा दें।
परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर: ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी करें।
ड्राइविंग लाइसेंस की डिलीवरी: आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा।
‘Shreyas Iyer did very well but I'm not happy…Not convinced with Axar ahead of Rahul’: Ex-India captain Dilip Vengsarkar - Hindustan Times
- ‘Shreyas Iyer did very well but I'm not happy…Not convinced with Axar ahead of Rahul’: Ex-India captain Dilip Vengsarkar Hindustan Times
- 'Didn't get the recognition I wanted after winning IPL': Shreyas Iyer laments after leading KKR to glory Moneycontrol
- Watch: Shreyas Iyer reflects on Champions Trophy victory The Times of India
- I'm not happy the way he got out in CT final: Vengsarkar on Iyer | India won the CT 2025 defeating NZ in final | Inshorts Inshorts
- Shreyas Iyer's fans lash out at Gautam Gambhir after batter's comments on lack of IPL recognition: 'Shreyas felt unwanted' Firstpost
Russia lays out demands for talks with US on Ukraine ceasefire deal - The Hindu
- Russia lays out demands for talks with US on Ukraine ceasefire deal The Hindu
- Russia Presents List Of Demands For Talks With US On Ukraine Deal: Report NDTV
- 'Could do things very bad for Russia': Trump warns Putin amid Ukraine ceasefire talks The Times of India
- US envoy headed to Russia ‘right now’ for Ukraine ceasefire talks, says Donald Trump Hindustan Times
- Ukraine Ceasefire Talks: As US Negotiators Move To Russia, Kremlin Submits List Of Demands Zee News
GIFT Nifty up 5 points; here's the trading setup for today's session - The Economic Times
- GIFT Nifty up 5 points; here's the trading setup for today's session The Economic Times
- Stock market live: SENSEX, NIFTY50 trade flat in noon trade; MTNL, Data Patterns among 10 stocks that are buzzing today Upstox
- Sensex, Nifty give up early gains as selling in IT, auto stocks gather pace Moneycontrol
- Top Gainers and Losers today on 12 March, 2025: Indusind Bank, Tata Motors, Infosys, Wipro among most active stocks; Check full list here Mint
- Stock Market LIVE Updates: Markets slip lower; Nifty below 22,500, Sensex down 50 points The Financial Express
How Pakistan forces stormed hijacked train, rescued passengers in Balochistan - Hindustan Times
- How Pakistan forces stormed hijacked train, rescued passengers in Balochistan Hindustan Times
- ‘Gunmen went in and shot them all’: Survivors recall 36-hour Pakistan train hijacking ordeal The Times of India
- ‘Chickens have come home to roost for Pakistan’: Geostrategist on Jaffar Express hijack in Balochistan Business Today
- The Balochistan Story: Jinnah Betrayal, Armed Rebellion, Bangladesh Impact NDTV
- Pakistan train hijack: Siege ends; 21 passengers, 4 soldiers killed, says Army general The Hindu
Holi 2025: होली पर पटना और पाटलिपुत्र से चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में लंबे रूट की गाड़ियां भी शामिल
जागरण संवाददाता, पटना। होली को लेकर ट्रेनों में भीड़ उमड़ पड़ी है। होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना जंक्शन औँर पाटलिपुत्र स्टेशन होते हुए 14 और होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
विशाखपट्टणम-पटना स्पेशल- गाड़ी संख्या 08537 विशाखपट्टणम-पटना स्पेशल 16, 23 एवं 30 मार्च को विशाखपट्टणम से शाम 7.30 बजे चलकर अगले दिन 09.00 बजे पटना पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 08538 पटना-विशाखपट्टणम स्पेशल 17, 24 एवं 31 मार्च को पटना से रात 10.30 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 03.50 बजे विशाखपट्टणम पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 04078 नई दिल्ली-कटिहार स्पेशल 13 मार्च को नई दिल्ली से इोपहर 2.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 2.00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 04077 कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल 14 मार्च को कटिहार से शाम 6.45 बजे चलकर अगले दिन रात्रि12.55 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए शाम 6.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी सं 04084 नई दिल्ली-कामाख्या स्पेशल 13 मार्च को नई दिल्ली से शाम 7.15 बजे चलकर अगले दिन 11.13 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 8.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 04083 कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल 15 मार्च को कामाख्या से शाम 4.00 बजे चलकर अगले दिन 10.03 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन सुबह 3.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
- गाड़ी सं 04080 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 13 मार्च को आनंद विहार से शाम 7.00 बजे चलकर अगले दिन 11.53 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए रात 11.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 04079 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 15 मार्च को जोगबनी से 06.40 बजे चलकर शाम 3.03 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन सुबह 8.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल 14, 21 एवं 28 मार्च को ग्वालियर से दिन 1.00 बजे चलकर अगले दिन रात्रि 12.10 बजे डीडीयू रुकते हुए शाम 8.15 बजे पुरी पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल 15, 22 एवं 29 मार्च को पुरी से रात 11.45 बजे चलकर अगले दिन शाम 7.00 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 09.25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 09012 बरौनी-उधना स्पेशल 16 मार्च को बरौनी से रात 10.30 बजे चलकर अगले दिन 1.35 बजे पाटलिपुत्र, 06.20 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 09.00 बजे उधना पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुब्बल्लि स्पेशल (हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते) गाड़ी सं. 07316 मुजफ्फरपुर- हुब्बल्लि स्पेशल 15 मार्च, 2025 को मुजफ्फरपुर से 14.15 बजे चलकर 16.00 बजे पाटलिपुत्र, 19.25 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 07312 पटना-वास्को डी गामा स्पेशल 16 मार्च को पटना से 5.40 बजे चलकर शाम 8.50 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे वास्को डी गामा पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06212 दानापुर-मैसूर स्पेशल 16 मार्च को दानापुर से 01.05 बजे चलकर 05.00 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 03.40 बजे मैसूर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर वालों के लिए खुशखबरी, सुपरफास्ट के साथ मिल गई कई स्पेशल ट्रेनें; जानिए रूट और टाइमिंग
ये भी पढ़ें- दरभंगा से चलेंगी 4 और एक्सप्रेस गाड़ियां, मुजफ्फरपुर वालों को भी मिली खुशखबरी; जानिए रूट-टाइमिंग
Pages
