Feed aggregator

'हमले से दुखी हूं...', फिल्म के विरोध के बीच पहलगाम अटैक पर बोले पाक एक्टर फवाद खान

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 2:02pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग के बीच एक्टर फवाद खान ने पोस्ट किया है। फवाद खान ने कहा-जघन्य हमले की खबर सुनकर 'बहुत दुखी' हैं।

एक्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं, और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और इलाज की प्रार्थना करते हैं। यह पोस्ट फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल की 9 मई को रिलीज से ठीक पहले आया है।

 फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को बायकॉट करने की मांग

फवाद खान की यह पोस्ट पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच आई है। ‘अबीर गुलाल’ में फवाद खान के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म से फवाद खान एक लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं।

फिल्म में फवाद खान के साथ हैं ये एक्टर

लेकिन अब इस आतंकी हमले के बाद उनकी फिल्म को लेकर कड़ा विरोध हो रहा है और इसे बायकॉट करने की मांग हो रही है। सोशल मीडिया पर कई यूजर इस फिल्म के चलते एक्टर वाणी कपूर को भी ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में रिलीज से पहले ही फवाद खान की कमबैक फिल्म मुश्किलों में पड़ गई है।

इससे पहले फिल्म कलाकारों के संगठन फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और तकनीशियनों के बहिष्कार का एलान किया था, जिसमें 35 अर्धसैनिक बल के जवान मारे गए थे।

Categories: Hindi News, National News

3 साल के बेटे के लिए जान की भीख मांगते रहे भारत भूषण, नाम पूछकर आतंकियों ने सिर में मारी गोली; पत्नी ने सुनाई आपबीती

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 1:59pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में मंगलवार को हुए भयावह आतंकी हमले में 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई। इस दिल दहला देने वाले हमले में 35 वर्षीय भारत भूषण को उनके तीन साल के बेटे के सामने सिर में गोली मार दी गई, जब वे आतंकी से अपने बेटे की खातिर रहम की भीख मांग रहे थे।

'मेरे पास एक बच्चा है, मुझे मत मारो'

भारत भूषण अपनी पत्नी और बेटे के साथ छुट्टियां मनाने पहलगाम गए थे। हमले के वक्त तीनों एक टेंट के पीछे छुपे हुए थे। फिर आतंकी वहां पहुंचा तो भारत ने कहा कि मेरे पास एक बच्चा है, मुझे मत मारो। फिर भी आतंकी ने उनके सिर में गोली मार दी।

18 अप्रैल को को गए थे कश्मीर

डॉ. भूषण (भारत की पत्नी) ने बताया, "हम 18 अप्रैल को छुट्टियों मनाने गए थे और बैसारन हमारा आखिरी पड़ाव था। हम पोनी राइड करके ऊपर गए वहां तस्वीरें लीं और कश्मीरी पोशाकें पहनीं और बच्चे के साथ खेले। फिर अचानक गोलियों की आवाजें आने लगी।"

2:30 बजे के बाद शुरू हुई थी गोलीबारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला दोपहर करीब 2:30 बजे शुरू हुआ। पहले एक गोली चली, फिर आतंकियों ने पूरे मैदान में चरणबद्ध तरीके से लोगों को चुन-चुन कर मारना शुरू कर दिया।

खुला मैदान, छिपने की जगह नहीं, हर ओर मौत का साया

बता दें, बैसारन एक खुला और हरा-भरा मैदान है, जहां पर्यटक टेंट लगाकर रुकते हैं। कोई ठोस दीवार या सुरक्षा घेरे नहीं थे। इसलिए जब हमला शुरू हुआ तो लोगों के पास भागने या छिपने की कोई जगह नहीं थी।

डॉ. भूषण ने बताया, "हमने शुरू में सोचा कि शायद जंगली जानवरों को भगाया जा रहा है। लेकिन फिर गोलियों की आवाज़ें नजदीक आने लगीं और समझ आया कि यह एक आतंकी हमला है।"

2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला

इस हमले को पुलवामा हमले के बाद सबसे भीषण आतंकी हमला माना जा रहा है। पुलवामा में 2019 में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे। इस बार निशाना आम नागरिक और पर्यटकों को बनाया गया।

भारत की जवाबी कार्रवाई

  • सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को स्थगित कर दिया गया है।
  • अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को तुरंत बंद कर दिया गया।
  • SAARC वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए हैं।

पहलगाम हमले के बाद भारत की 'डिजिटल स्ट्राइक', पाकिस्तान सरकार का ऑफिशियल X अकाउंट सस्पेंड

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar