Bihar News

'मुर्दाबाद करते रहिए...', Nitish Kumar की विपक्ष को दो टूक, शिक्षकों को भी दे डाली चेतावनी

Dainik Jagran - February 21, 2024 - 12:44pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today सरकारी स्कूलों में शिक्षकों (Bihar Teachers) के साथ नाइंसाफी होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को विपक्ष ने एक बार फिर विधानसभा (Bihar Assembly) में हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष के नेता आसन के निकट आ गए और प्रदर्शन करने लगे और बाद में धरना पर बैठ गए।

विपक्ष इस बीच मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे। जिस वक्त हंगामा हो रहा था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी सदन में उपस्थित थे। अचानक वे खड़े हुए और सदन को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिंदाबाद और मैं मुर्दाबाद ही हूं। मेरा मुर्दाबाद करते रहिए। जितना मेरा मुर्दाबाद करेंगे धीरे धीरे खुद ही खत्म हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर मुर्दाबाद ही करना है तो घर पर रहकर करिए। उन्होंने सरकारी अधिकारी को हटाने की विपक्ष की मांग को गलत बताया और कहा कि ऐसे ही हंगामा करते रहिए अगली बार क्षेत्र में ही हंगामा करते रहे जाइयेगा।

विपक्ष को पढ़ाई से मतलब नहीं- नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि नियम है स्कूल 10 बजे से शुरू होगा और शिक्षकों को 15 मिनट पहले आना होता है। ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने कहा कि विपक्ष को पढ़ाई से मतलब नहीं। उन्होंने चेतावनी वाले अंदाज में कहा यदि कोई शिक्षक इसके बाद भी इधर उधर करेगा तो कार्रवाई होगी।

सदस्यों के हंगामे के बीच ही संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि 10 से चार स्कूल का समय करने का आदेश कल ही जारी हो गया है। चिट्टी को लेकर कोई संशय है तो उसे बताइये।

सीएम ने कह दिया है कि पौने 10 से शिक्षक स्कूल में होंगे, यह घोषणा है और वही लागू होगी। सरकार के जवाब के बाद विपक्ष के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया और सदन से बाहर चले गए।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak से टीचर ही नहीं नेता भी परेशान! फिर उठी शिक्षा विभाग से हटाने की मांग, सदन में इस विधान पार्षद ने सुनाया दुखड़ा

Bihar Politics : लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर RLM करेगी NDA के लिए 'फील्डिंग', इस दिग्गज नेता ने कर दिया एलान

Categories: Bihar News

Bihar Politics : लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर RLM करेगी NDA के लिए 'फील्डिंग', इस दिग्गज नेता ने कर दिया एलान

Dainik Jagran - February 21, 2024 - 12:36pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा है कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM), एनडीए (NDA) के साथ मिलकर बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने कहा पार्टी नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी। कुशवाहा मंगलवार को पटना में पार्टी के प्रथम स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

हर पार्टी को जनता के बीच जाने का अधिकार : कुशवाहा

उन्होंने कहा कि हर पार्टी को जनता के बीच जाने का अधिकार है। चाहे राहुल गांधी हों अथवा तेजस्वी यादव, कहीं भी घूम लें कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है।

एनडीए पहले से ज्यादा सीटों पर विजयी होकर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से केंद्र में सरकार बनाएगा। इससे पहले कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ केक काटकर पार्टी का पहला स्थापना दिवस मनाया।

जनता के बीच जाएंगे : रमेश

रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज पार्टी के प्रथम स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किया है। जहां पार्टी आगामी लोक सभा चुनाव में बिहार में सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत के संकल्प के साथ जनता के बीच जाएगी।

कार्यक्रम में शम्भू नाथ सिन्हा, निर्मल कुमार सिंह, बसंत पटेल, बबन यादव, खुर्शीद अहमद समेत अन्य नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कौन हैं उपेंद्र कुशवाहा

उपेंद्र कुशवाहा बिहार के राजनेता हैं। वह पूर्व सांसद हैं। उपेंद्र कुशवाहा का जन्म 6 फरवरी 1960 को वैशाली जिले में हुआ था। राज्य में कुशवाहा समाज में उनकी अच्छी पैठ है।

उपेंद्र ने साल 2013 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बनाई थी। साल 2021 में जनता दल यूनाइटेड में उन्होंने अपनी पार्टी का विलय कर दिया था।

हालांकि, साल 2023 में जदयू नेता नीतीश कुमार से दूरी बढ़ने के बाद वह एक बार फिर पार्टी से अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बना ली। हाल ही में उन्होंने अपनी पार्टी का नाम बदलकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा रखा है।

यह भी पढ़ें

'सनकी अधिकारी हैं...', RLM नेता उपेंद्र कुशवाहा ने केके पाठक को लेकर क्यों कही ऐसी बात

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का नाम बदला, चुनाव आयोग ने दिया नया नाम; दल प्रमुख ने कह दी यह बात

Tejashwi Yadav की यात्रा में कौन थे गायब? दिग्गज नेता ने बोला जोरदार हमला, 'माई-बाप' वाले बयान पर सियासत तेज

Categories: Bihar News

Bihar Politics: राज्यसभा में अब RJD का दबदबा, Tejashwi Yadav ने इस दिग्गज नेता का पत्ता काटकर संजय यादव पर खेला दांव

Dainik Jagran - February 21, 2024 - 12:20pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today दूसरे प्रदेशों में जोड़-तोड़ की आशंका के बावजूद बिहार में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में फजीहत की कोई नौबत नहीं बनी। उच्च सदन के लिए यहां से रिक्त होने वाली छह सीटों के लिए मात्र छह दावेदार रहे। ऐसे में नामांकन वापसी की आखिरी दिन मंगलवार को सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए।

राजद अपनी दोनों सीटें दोबारा पा गया है। वाम दलों के सहयोग से कांग्रेस भी अपनी एक सीट बचाने में सफल रही है, जबकि भाजपा (BJP) को पिछली बार से एक सीट का लाभ हो रहा और जदयू (JDU) को एक का नुकसान। नवनिर्वाचित छह में से मात्र दो चेहरे (डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह और मनोज झा) ही पुराने हैं। दोनों दूसरी बार चुने गए।

दो अप्रैल से उनका कार्यकाल प्रारंभ होगा

शेष चार नए चेहरे हैं। सभी छह वर्ष के लिए निर्वाचित हुए हैं और दो अप्रैल से उनका कार्यकाल प्रारंभ होगा। अखिलेश कांग्रेस से हैं और मनोज राजद (RJD) से। राजद के दूसरे अभ्यर्थी तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के सलाहकार रहे डॉ. संजय यादव हैं। अशफाक करीम का पत्ता काट उन्हें अवसर दिया गया है।

जदयू से पूर्व मंत्री संजय झा हैं और भाजपा से महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता के साथ पूर्व मंत्री डा. भीम सिंह। जदयू से बशिष्ठ नारायण सिंह व अनिल हेगड़े का कार्यकाल पूरा हो रहा है, जबकि भाजपा के सुशील कुमार मोदी का। इस वर्ष दो अप्रैल को राज्यसभा में उन सभी का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

उच्च सदन में बिहार से भाजपा की सदस्य संख्या पांच

समारोह का आयोजन कर सदन ने पहले ही उन्हें विदाई दे दी है। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के लिए बिहार से 16 प्रतिनिधि चुने जाते हैं। नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ के बाद उच्च सदन में बिहार से भाजपा की सदस्य संख्या पांच, जदयू की चार, राजद की छह और कांग्रेस की एक होगी।

नामांकन के आखिरी दिन तक सातवें प्रत्याशी को लेकर कयासबाजी भी होती रही। हालांकि, उसकी नौबत नहीं बनी। चूंकि ऐसे अवसरों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जोड़-तोड़ के साथ खरीद-फरोख्त के प्रबल विरोधी हैं।

ऐसे में दो धड़ों (राजग और महागठबंधन) में बंट चुकी बिहार की राजनीति में इन छह के अलावा सातवें प्रत्याशी की गुंजाइश ही नहीं बनी। 243 सदस्यीय विधानसभा का पलड़ा अभी राजग की ओर झुका हुआ है। नीतीश सरकार के विश्वास मत के दौरान भी यह स्पष्ट हो चुका है।

प्रथम वरीयता के 35 मतों पर जीत का निर्णय होना था और सभी प्रत्याशियों को इतने मत सहजता से मिल जाने वाले थे। ऐसे में मतदान की स्थिति ही नहीं बनी।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav की यात्रा में कौन थे गायब? दिग्गज नेता ने बोला जोरदार हमला, 'माई-बाप' वाले बयान पर सियासत तेज

KK Pathak से टीचर ही नहीं नेता भी परेशान! फिर उठी शिक्षा विभाग से हटाने की मांग, सदन में इस विधान पार्षद ने सुनाया दुखड़ा

Categories: Bihar News

KK Pathak से टीचर ही नहीं नेता भी परेशान! फिर उठी शिक्षा विभाग से हटाने की मांग, सदन में इस विधान पार्षद ने सुनाया दुखड़ा

Dainik Jagran - February 21, 2024 - 11:16am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi विधान परिषद की दूसरी पाली में मंगलवार को भाकपा के संजय कुमार सिंह गैर-सरकारी संकल्प पढ़ने के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) पर खूब भड़के। उन्हें भला-बुरा कहने के साथ दुस्साहसी अधिकारी बताया। कहा कि सरकार में नौकरशाही किस तरह हावी है, पाठक उसके प्रमाण हैं। उन्हें विभाग से हटाने और उनके द्वारा जारी सभी पत्रों की समीक्षा करने की भी सरकार से मांग की।

इस पर प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मामला सदन की विशेषाधिकार समिति के पास है। विशेषाधिकार समिति उचित निर्णय लेने में सक्षम है। संजीव कुमार सिंह और महेश्वर सिंह ने कहा कि संजय कुमार सिंह का वेतन-पेंशन रोकना और उनके साथ दुव्य्रवहार से पूरा सदन व्यथित है। बाद में सदस्य ने संकल्प वापस ले लिया।

सदन का 16 मिनट से अधिक समय ले चुके थे संजय 

हालांकि, अपना दुखड़ा सुनाने में संजय सदन का 16 मिनट से अधिक समय ले चुके थे। महेश्वर सिंह के गैर-सरकारी संकल्प पर प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि मुखिया, उप मुखिया, सरपंच , उप सरपंच का भत्ता बढ़ाया गया है।

वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, प्रमुख एवं उप प्रमुख के भी नियत भत्ता वृद्धि के लिए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि जल्द ही समीक्षा की जाएगी। इसके बाद भत्ता बढ़ाने की कार्रवाई भी होगी।

कुमार नागेंद्र के संकल्प पर मंत्री ने कहा कि टाइड और अनटाइड व्यवस्था को हटाने में सरकार सक्षम नहीं है। इसको हटाने को लेकर कोई प्रस्ताव आएगा, तो विचार किया जाएगा। विधान परिषद में 20 गैर-सरकारी संकल्प पर मंत्री का जवाब हुआ और आश्वासन के बाद सभी संकल्प सदस्यों ने वापस ले लिया।

ऐसा कोई अभी प्रस्ताव नहीं सरकार के समक्ष नहीं आया

पुलिस जिला बगहा को राजस्व जिला घोषित करने के भीसम सहनी के संकल्प पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ऐसा कोई अभी प्रस्ताव नहीं सरकार के समक्ष नहीं आया है।

अंबिका गुलाब यादव के संकल्प पर उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला के झंझारपुर अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर अभी कोई प्रस्ताव सरकार के समक्ष लंबित नहीं है।

डॉ. रामवचन राय के संकल्प पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर संग्रहालय को शोध संस्थान बनाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। हालांकि, इसे विकसित करने को लेकर जो भी प्रस्ताव आएगा, उस पर सरकार विचार करेगी।

संजय कुमार सिंह के संकल्प पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कैथवनिया या कैथल वैश्य जाति, बिहार सरकार के अति पिछड़ा वर्ग श्रेणी में है। केंद्र में इसे अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने के लिए केंद्र राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा पर केंद्र सक्षम है।

ललन कुमार सर्राफ के संकल्प पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वैश्य पोद्दार जाति को केंद्र अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल भारत सरकार ही करेगी। आफाक अहमद के संकल्प पर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में एक-एक अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय बनाने का निर्णय पूर्व से है।

जहां नहीं है, वहां तत्काल किराये पर भी मकान लेकर पढ़ाई शुरू कराई जा रही है। वहां नौ से 12वीं कक्षा तक की बच्चियां पढ़ेगी। प्रो. गुलाम गौस के संकल्प पर मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय पर होने वाले अपराध के लिए कानून है। इसके लिए सभी धाराओं में कानून बनाया गया है।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav की यात्रा में कौन थे गायब? दिग्गज नेता ने बोला जोरदार हमला, 'माई-बाप' वाले बयान पर सियासत तेज

Bhagalpur Crime: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्‍या के मामले में चार दोषियों को उम्रकैद, एक-एक लाख का जुर्माना भी लगा

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav की यात्रा में कौन थे गायब? दिग्गज नेता ने बोला जोरदार हमला, 'माई-बाप' वाले बयान पर सियासत तेज

Dainik Jagran - February 21, 2024 - 10:42am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) ने कहा कि राजद (RJD) केवल माई (एम-वाई) की पार्टी है, इसलिए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की यात्रा में बस यही दो समुदाय दिखे, बाप (बहुजन, अगड़ा, आधी आबादी, पुअर) गायब था। बिहार में राजद को जब भी सरकार बनाने का मौका मिला, केवल दो समुदायों का ख्याल रखा गया।

संजय यादव को राज्यसभा भेजा गया। यह पार्टी एम-वाई से बाहर के कुछ लोगों पर नाम के लिए कृपा करती भी है, तो उन्हें जल्द ही किनारे लगा देती है। अगड़े समाज के रघुवंश प्रसाद सिंह को राजद ने "एक लोटा पानी" कह कर ऐसा अपमानित किया कि उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से अपना त्यागपत्र लालू प्रसाद को भेज दिया था।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपनी यात्रा में बताएं कि वे 29 वर्ष की उम्र में वे पटना से दिल्ली तक 53 बहुमूल्य संपत्ति के मालिक कैसे बन गए? वे हिसाब दें कि गरीबों के वोट लेकर उनके माता-पिता ने कैसे सात पुश्तों के लिए संपत्ति बटोर ली? राहुल गांधी की तरह तेजस्वी यादव की यात्रा भी राजनीतिक तमाशा सिद्ध होगी। इसका कोई असर नहीं होगा।

अनजाने में सही, तेजस्वी ने माना कि राजद माई-बाप की पार्टी

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि अनजाने में ही सही, लेकिन तेजस्वी यादव ने स्वीकार किया कि राजद माई-बाप की पार्टी है। तेजस्वी की विश्वास यात्रा व उपलब्धियों के बारे में शर्मा ने कहा कि वे अपने कामों को एडिट करके बताते हैं। उनको उन तमाम कामों को बताना चाहिए, जो उन्होंने और उनके परिवार ने किए हैं।

बताना चाहिए कि उनके पास यह अकूत संपत्ति कैसे आई? उन पर सीबीआइ, ईडी और आइटी के छापे क्यों पड़ते हैं? उनके माता-पिता, बड़ी बहनों पर गिरफ्तारी की तलवार क्यों लटकी हुई है? तेजस्वी यदि जनता के बीच जा रहे तो खुलकर अपने दिल की बात जनता के सामने रखें, सच बताएं।

मुंह से जो शब्द निकले हैं, वे बिल्कुल सही- सुशील मोदी

तेजस्वी के माई-बाप वाले बयान पर मनोज ने कहा कि आप लाख माई-बाप का मतलब समझाते रहिए, लेकिन बिहार की जनता जानती है कि आपके मुंह से जो शब्द निकले हैं, वे बिल्कुल सही निकले हैं। राजद माई-बाप की ही पार्टी है।

परिवार की ही पार्टी है और परिवार के अलावा यदि किसी को कोई पद आप लोग देते हैं तो उससे उतना लाभ जरूर ले लेते हैं, जिससे आप लोगों को नुकसान नहीं होता है।

दरअसल, आप लोगों ने राजद को राजनीति या फिर समाज सेवा के लिए नहीं बनाया है। इसे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाया है और इसके बदौलत आप सभी पालीटिकल बिजनेस करते हैं।

यह भी पढ़ें-

'जल्द हो जाएगा.. दिखवा लेंगे...', Nitish के मंत्री ऐसे जवाबों पर घिरे, RJD ने 'शेर' पढ़कर ली चुटकी

Bihar News: फेक न्यूज और भ्रामक पोस्ट पर अब EOU की पैनी नजर, इस तरह से आप भी कर सकते हैं शिकायत

Categories: Bihar News

Bihar Weather: फिर बदलने वाला है मौसम, पटना समेत कई जिलों में वर्षा और मेघ गर्जन की चेतावनी; ठंड भी देगी दस्तक

Dainik Jagran - February 21, 2024 - 9:31am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों पर पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव राजधानी समेत प्रदेश में बुधवार से देखने को मिलेगा। 21-23 फरवरी तक उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। बुधवार को राजधानी में आंशिक बादल छाए रहने के साथ मेघ गर्जन के आसार है।

वहीं, उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में हल्की वर्षा, मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में ओला वृष्टि की चेतावनी है।

इन जगहों पर आज होगी वर्षा

प्रदेश के गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज में वर्षा के आसार है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार 23 फरवरी तक दक्षिण पूर्व व उत्तर पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर वर्षा के आसार हैं। वहीं, इसके बाद प्रदेश में बर्फीली हवा के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड में एक बार वृद्धि की संभावना है।

इतना रहा पटना का तापमान

मंगलवार को पटना सहित अधिसंख्य भागों के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ किशनगंज में प्रदेश का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं 2.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ राजधानी का न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम में आने वाले बदलाव को देखते हुए किसान भाइयों को सलाह दी गई है। किसान भाई अपनी कटी फसलों को खुले स्थान पर रखने के बजाए सुरक्षित स्थान पर रखें। रबी फसलों को ओलावृष्टि से बचाने को लेकर एहतियात बरतें।

प्रमुख शहरों का तापमानशहर अधिकतम न्यूनतम

पटना- 30.1  14.4

गया- 30.5 14.4

भागलपुर- 29.3 14.4

मुजफ्फरपुर 27.0 15.6

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें-

Bhagalpur Crime: एक ही परिवार के चार लोगों की हत्‍या के मामले में चार दोषियों को उम्रकैद, एक-एक लाख का जुर्माना भी लगा

East Champaran: नेपाल के वीरगंज में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, सड़कों पर आगजनी; टायर जलाकर किया प्रदर्शन

Categories: Bihar News

'जल्द हो जाएगा.. दिखवा लेंगे...', Nitish के मंत्री ऐसे जवाबों पर घिरे, RJD ने 'शेर' पढ़कर ली चुटकी

Dainik Jagran - February 21, 2024 - 9:25am

राज्य ब्यूरो, पटना। विधानपरिषद में जनसरोकार से जुड़े सवालों के कामचलाऊ और अस्पष्ट जवाब को लेकर मंगलवार को विधान पार्षदों ने सदन में अपनी नाराजगी जताई। विपक्ष के साथ एनडीए के विधानपार्षदों ने भी मंत्रियों को कठघरे में खड़ा किया।

प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवाल किए जाने पर मंत्रियों की ओर से दिखवा लिया जाएगा, दिखवा लेंगे... जल्द हो जाएगा जैसे जवाब मिलने पर सदस्यों ने कहा कि यह परिपाटी बनती जा रही है, जो गलत है।

विधानपरिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि दिखवा लिया जाएगा, देख लेंगे... ऐसे जवाब रूटीन की तरह हो गए हैं। कभी मंत्री को देखने का समय नहीं मिलता क्या? अगर ऐसा ही हाल रहा तो सदस्य सदन में प्रश्न लाना छोड़ देंगे। यह चिंता का विषय है।

मंत्रीजी, गोल-मोल जवाब दे रहे हैं

तारांकित प्रश्न के दौरान डॉ. प्रमोद कुमार, तरुण कुमार समेत कई सदस्यों ने सरकारी नलकूप खराब होने का मामला उठाया। मंत्री संतोष कुमार सुमन ने दिखवा लेने का आश्वासन दिया। भाजपा के विधानपार्षद घनश्याम ठाकुर ने राज्य में सितंबर 2020 के बाद स्थापित नर्सिंग कालेज व पारा मेडिकल की सूची मांगी।

प्रभारी मंत्री प्रेम कुमार के स्पष्ट जवाब न देने पर घनश्याम ठाकुर ने कहा कि मंत्री जी गोल-मोल जवाब दे रहे हैं। निर्दलीय सच्चिदानंद राय ने सारण के तरैया रेफरल अस्पताल में डाक्टरों की अनुपिस्थति को लेकर प्रश्न किया। इस पर प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री प्रेम कुमार ने जवाब दिया कि वहां चार पद स्वीकृत हैं, जिसमें तीन कार्यरत हैं।

वो चल दिए हैं, वो अब आ रहे हैं...

राजद के गुलाम गौस ने जिलों में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय अब तक शुरू न हो पाने का प्रश्न किया। इस पर मंत्री बिजेंद्र यादव ने जवाब दिया कि 481 पदों का सृजन हो चुका है। जल्द ही विद्यालय शुरू होगा। इस पर गुलाम गौस ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जल्द ही कोई जवाब होता है। हर बार जल्द ही बोल दिया जाता है।

उन्होंने शेर पढ़ते हुए तंज कसा- ये कह-कह के हम दिल को बहला रहे हैं... वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं। सदन के दौरान सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने जनसरोकार से जुड़े कई विषयों पर मंत्रियों को अपने स्तर से विशेष ध्यान देने का नियमन दिया।

यह भी पढ़ें-

Bihar News: फेक न्यूज और भ्रामक पोस्ट पर अब EOU की पैनी नजर, इस तरह से आप भी कर सकते हैं शिकायत

'JDU-RJD का महागठबंधन इस वजह से टूटा...', नीतीश के मंत्री खरी-खरी सुनाकर ले गए पूरा 'क्रेडिट'

Categories: Bihar News

Bihar News: फेक न्यूज और भ्रामक पोस्ट पर अब EOU की पैनी नजर, इस तरह से आप भी कर सकते हैं शिकायत

Dainik Jagran - February 21, 2024 - 9:13am

राज्य ब्यूरो, पटना। आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया पर चल रहे फेक न्यूज (झूठी एवं भ्रामक खबर) और आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट की वाट्सएप और ई-मेल आइडी के जरिए ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।

इसके लिए बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मानीटरिंग यूनिट का गठन किया है। यह यूनिट संवेदनशील, भ्रामक, आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट को लेकर लगातार ऑनलाइन नजर रखेगी।

फेसबुक, यूट्यूब, एक्स, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक संवादों पर भी पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई करेगा। ईओयू ने सोशल मीडिया यूनिट के लिए विशेष वाट्सएप नंबर और ई-मेल आइडी भी जारी किया है।

कैसे करें शिकायत

इस नंबर और ई-मेल से आम नागरिक संवेदनशील आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट का लिंक कानूनी कार्रवाई के लिए भेज सकते हैं। भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने के साथ वेबपेज को ब्लॉक किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

इस नंबर और ई-मेल आईडी पर करें शिकायत

यूनिट 24 घंटे काम करेगी। हर जिले में नोडल पदाधिकारी नियुक्त होंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर ईओयू में बनी सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मानीटरिंग यूनिट, वाट्सएप नंबर और ई-मेल आईडी जारी इन पर करें शिकायत वाट्सएप नंबर : 8544428404 ई-मेल आइडी : spcyber-bih@gov.in

यह भी पढ़ें-

बिहार कैडर के रिटायर्ड IAS अफसर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में CBI की कार्रवाई, दिल्‍ली स्थित आवास की ली तलाशी

Samastipur News: बाढ़ के दौरान रेल पुल पर बाइक चलाने के मामले में पप्पू यादव को जमानत, पूर्व सांसद बोले- आगे भी...

Categories: Bihar News

बिहार कैडर के रिटायर्ड IAS अफसर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में CBI की कार्रवाई, दिल्‍ली स्थित आवास की ली तलाशी

Dainik Jagran - February 21, 2024 - 6:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी रमेश अभिषेक के खिलाफ कार्रवाई की है। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं। दिल्ली में अधिकारी अभिषेक के आवासीय परिसर की तलाशी की जानकारी सामने आ रही है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार 1982 बैच के बिहार कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड प्रमोशन डिपार्टमेंट (डीआईपीपी) के पूर्व सचिव रमेश अभिषेक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सीबीआई ने मंगलवार को छापेमारी शुरू की।

उनके आवासीय और कार्यालय परिसर की तलाशी ली गई है। वे फॉरवर्ड मार्केट कमीशन के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं। सेवानिवृति के बाद फिलहाल वे एक निजी कंपनी में काम कर रहे हैं।

एजेंसी भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली में भी अभिषेक के एक परिसर की तलाशी ले रही है। रमेश अभिषेक के खिलाफ एंटी करप्शन इकाई लोकपाल द्वारा भी आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -

Tejashwi Yadav: 'मैं दो-दो मुख्यमंत्री का बेटा हूं...', मुजफ्फरपुर में गरजे तेजस्वी यादव; 'चाचा' को बताया थका हुआ CM

Tejashwi Yadav: 'हमारी पार्टी MY और BAAP दोनों की है...', जातिवाद पर तेजस्वी का करारा जवाब, CM नीतीश पर बोला हमला

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election 2024: राजद और कांग्रेस ने की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, EC को सौंपा ज्ञापन

Dainik Jagran - February 20, 2024 - 10:16pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर मांग की है कि लोकसभा चुनाव ईवीएम के बदले बैलेट पेपर पर कराए जाएं। आयोग से यह मांग भी की गई है कि वीवी पैट पर्चियों को सीलबंद बक्से में रखा जाए और उनकी गिनती भी ईवीएम के साथ कराई जाए। भारत निर्वाचन आयोग की टीम मंगलवार को पटना में थी और विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर रही थी।

राजद की ओर से आयोग से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन एवं मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह शामिल थे।

आयोग के साथ हुई बैठक के बाद चितरंजन गगन ने बताया कि पार्टी ने आयोग को 20 सूत्री ज्ञापन सौंपा है। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराने वीवी पैट से निकली पर्ची मतदाता को दिखाने, ईवीएम की गिनती शुरू करने के पहले पोस्टल बैलेट की गिनती कर प्राप्त मतों की घोषणा करने, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्ग के मतदाताओं की संख्या कम रहने पर भी उनके लिए पृथक मतदान केंद्र बनाने समेत अन्य मांग शामिल हैं।

गगन ने बताया कि पार्टी ने आयोग से यह मांग भी की है कि मतदान समाप्त होने के बाद पोलिंग एजेंट को मतदान का पूरा ब्योरा दिया जाए। माक मतदान के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को समुचित प्रशिक्षण दिया जाए तथा मतदान के पूर्व सभी दलों के प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

कांग्रेस की मांग, ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से हो मतदान

कांग्रेस ने ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की। पार्टी के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंप चुनाव प्रक्रिया से संबंधित दस सुझाव दिए गए हैं। लोकसभा चुनाव को स्वच्छ, भयमुक्त एवं पक्षपात मुक्त बनाने की अपील की गई है। अनुरोध है कि ईवीएम से ही चुनाव कराए जाने की स्थिति में सभी मतदान केंद्रों पर उपयोग किए जाने वाले ईवीएम की संख्या को सार्वजनिक किया जाए। मतगणना के समय ईवीएम एवं वीवीपैट से प्राप्त पर्ची के मिलान के बाद ही परिणाम घोषित किया जाए।

शिकायत यह कि बिहार के लगभग 12-13 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए गए, जो संवैधानिक अन्याय है। इसके अलावा कमजोर वर्ग से आने वाले मतदाताओं, वृद्ध, महिला आदि को पूर्ण सुरक्षा एवं चिकित्सा की व्यवस्था करने की मांग की। ब्रजेश प्रसाद मुनन के नेतृत्व वाले शिष्टमंडल में प्रतिमा कुमारी दास, डा. हरखु झा, रीता सिंह व शिव प्रकाश गरीब दास सम्मिलित रहे।

ये भी पढ़ें- Bihar Health Insurance: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी सरकार

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: हाजीपुर या जमुई? आखिर किस सीट से चुनाव लड़ेंगे मोदी के 'हनुमान', खुद बताई सारी बात

Categories: Bihar News

Bihar Health Insurance: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी सरकार

Dainik Jagran - February 20, 2024 - 9:36pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भारत सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत की तर्ज पर बिहार सरकार अपने संसाधन से करीब 58 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। आज की बैठक में कुल 35 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।

मंत्रिमंडल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना से वंचित परिवारों को राज्य सरकार अपने संसाधन से पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देगी।

इन परिवारों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा का लाभ

पांच लाख रुपये का यह बीमा कैशलैस होगा और केंद्र की योजना के तर्ज पर इस योजना से चयनित अस्पतालों में मरीज अपना इलाज करा सकेंगे। बिहार में ऐसे करीब 58 लाख वे परिवार हैं जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में आते हैं और जिन्हें योजना के तहत पांच किलो सब्सिडी वाली खाद्य सामग्री के अलावा पांच किलो ग्राम मुफ्त अनाज दिया जाता है।

इस योजना पर होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार अपने संसाधन से करेगी और इसमें केंद्र सरकार का कोई अंश नहीं होगा। योजना का लाभ आगामी वित्तीय वर्ष से संभावित है।

इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने 176 ओपी (आउट पोस्ट) को थाना में बदलने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। ये आउट पोस्ट (5 पुलिस कर्मी वाले हैं) अब थाना की तरह काम करने लगेंगे। मंत्रिमंडल ने कॉलेजों से इंटर की पढ़ाई हटाने प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है। पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पहले से ही इंटर की पढ़ाई बंद है। उसी तरह अब राज्य के अन्य दर्जन से ऊपर विश्वविद्यालयों कालेजों में भी इंटर की पढ़ाई बंद हो जाएगी।

सरकारी 10+2 स्कूलों में ही इंटर की पढ़ाई होगी। वहीं पिछली महागठबंधन सरकार के समय गठित सभी संवैधानिक आयोग-बोर्डों के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृत किया है। इसके लिए विशेषज्ञ कमेटी बनाई जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर बिल भी लाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: हाजीपुर या जमुई? आखिर किस सीट से चुनाव लड़ेंगे मोदी के 'हनुमान', खुद बताई सारी बात

ये भी पढ़ें- 'अनजाने में सही, तेजस्वी ने मान लिया कि...' पूर्व डिप्टी CM पर भाजपा का तंज; 'माई-बाप' पर छिड़ी सियासी जंग

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar